मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच की गली गर्ल्स: झुग्गी की लड़कियों ने टीवी पर बिखेरा जलवा, मोबाइल पर सीखे स्टेप्स, जानिए झोपड़ी से मुंबई तक का सफर - टेलीविजन पर झुग्गी झोपड़ी की लड़कियां

नीमच की झुग्गी बस्ती में रहने वाली इन बच्चियों ने टीवी पर दिखाए जाने वाले डांस दीवाने के मंच पर बिखेरा डांस का ऐसा जलवा की जजेस ने नाम रख दिया गली गर्ल्स. जानिए इन पांच बच्चियों की पूरी कहानी. (Neemuch ki Gully Girls) (Neemuch Gully Girls Dance Group)

Neemuch Gully Girls Dance Group
नीमच गली गर्ल्स डांस ग्रुप

By

Published : May 1, 2022, 1:40 PM IST

नीमच।झुग्गियों में रहने वाली 5 बेटियां मुंबई में अपने टैलेंट से सबको झूमने पर मजबूर कर रही हैं. रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में इनका सिलेक्शन हुआ है. बच्चियां नीमच शहर की एकता कॉलोनी से लगी झुग्गी बस्ती में रहती हैं. कई बार इन्हें एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था, लेकिन इनका हुनर इन्हें मुंबई ले गया. (Neemuch Gully Girls Dance Group)

नीमच गली गर्ल्स डांस ग्रुप

आर्थिक हालत ऐसा की खाने को तरसे बच्चे: इन बच्चियों के परिवारों के आर्थिक हालत ऐसे हैं कि, कई बार इन्हें एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं होता. लेकिन इनका हुनर इन्हें मुंबई तक ले गया और आज पूरा देश इनका हुनर देखकर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहा है. झुग्गी में रहने वाली सोफिया अब्बासी, रमिला भूरिया, आशा मईडा, अंजलि सारेल और सपना निनामा की उम्र 11 से 14 साल के बीच है. सभी बच्चियां पास के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. सोफिया अब्बासी 11वीं, रमिला भूरिया 8वीं, आशा मईडा 8वीं, अंजलि सारेल 7वीं और सपना निनामा तीसरी कक्षा में हैं.

मां घर-घर जाकर करती हैं बर्तन साफ:इनकी मां लोगों के घरों में बर्तन मांजती हैं. पिता हाथ ठेला चलाने का या मंडी में हम्माली का काम करते हैं. इनमें से एक बच्ची के सिर से पिता का साया उठ चुका है. मुंबई से पांचों बच्चियों के घर वापसी के बाद मीडिया ने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि कई बार एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता है हमें. कई बार कृषि मंडी में जाकर दिनभर में बिखरे अनाज को समेटती हैं, और फिर घर लाकर उसे पकाते हैं, तब जाकर हम अपना पेट भर पाते हैं. (Neemuch ki Gully Girls)

खंडवा में पानी की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में गाए भजन किया डांस, वीडियो वायरल

शासकीय योजना का नहीं मिल रहा लाभ: उदय सिंह इनके डांस ट्रेनर हैं. उदय डांस के रियलिटी शो में पहले हिस्सा ले चुके हैं. उदय कहते हैं कि बस्ती में ज्यादातर लोगों के पास गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड भी नहीं है. इस कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता. ऐसे में ये बच्चे अपने डांस की इस प्रतिभा को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. वहीं परिवार को शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. आवास योजन के रहने के बाद भी परिवार झुग्गी में रहने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details