मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch Jan Aakrosh Yatra- जीतू पटवारी ने गिनाईं शिवराज सरकार की नाकामियां, कहा-कोरोना के टाइम क्यों याद नहीं आई लाडली बहनें - Jan Aakrosh Yatra started in Mandsaur

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को जन आक्रोश रैली की शुरुआत की. मंदसौर से शुरु होकर मंगलवार शाम को भारी भीड़ के साथ यात्रा ने नीमच में प्रवेश किया, जिसका नेतृत्व विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया. इस दौरान जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

jan aakrosh yatra in Neemuch
नीमच में जन आक्रोश रैली की शुरुआत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 8:44 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 9:03 AM IST

नीमच में जन आक्रोश रैली में जीतू पटवारी हुए शामिल

नीमच।जन आक्रोश रैली से पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बालाजी मंदिर पहुंचे. जहां पूजा अर्चना करने के बाद नीमच शहर में जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की. जीतू पटवारी बारदारी चौराहे से खुले वाहन में सवार होकर विजय टॉकीज पहुंचें जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. आम सभा हुई तो सभा में कुर्सियां कम पड़ गईं, इतने लोगों जीतू पटवारी को सुनने आये थे. बरसात में भी खड़े होकर भी लोग उनका भाषण सुन रहे थे.

चुनाव के वक्त याद आईं बहनें: जीतू पटवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ''लाडली लक्ष्मी शिवराज सिंह चौहान को अब याद आ रही है. करोना के समय गैस सिलेंडर 1150 का था, अब 450 रूपये का हो गया, क्यूंकि चुनाव है. शिवराज सिंह बताएं कि इतने सालों तक सरकार चलाई, तब क्यों लाडली बहना याद नहीं आई. किसानों के मामले जब मैंने विधानसभा सभा में उठाये तो ये नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने विरोध किया. मैं गेहूं के समर्थन मूल्य की बात करता हूं तो यह विरोध करते हैं.''

लोगों की परेशानी नहीं समझते नीमच विधायक: जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके अपने चुटीले अंदाज में बोले ''नीमच विधायक जब चुनाव जीत कर भोपाल आये तब उनका 70 किलो वजन था, अब 110 किलो के हैं, मूछे काली करवा कर घूमते हैं. उन्होंने कभी आम लोगों की परेशानी समझी. मंडी 20 दिनों से बंद है, मगर विधायक ने कभी व्यापारियों से नहीं पूछा की क्या परेशानी है, कलेक्टर से बात करते कुछ हल निकाल सकते थे, मगर नहीं. उनको नहीं पता कि विधायक का क्या काम है, क्या आप लोग नीमच मे ऐसे विधायक को चुनेंगे जिसने 20 सालों में नीमच की सबसे जटिल समस्या बंगला बगीचा का हल तक नहीं निकाला हो, आज 50 हजार लोग इस समस्या से जूझ रहे है.''

कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे होंगे 11 वचन:उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ के 11 वचन है, जो कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे होंगे.'' जीतू पटवारी ने कहा कि ''ये जो हिंदू मुस्लिम करते है ये वो लोग है जो हजारों साल से दलित विरोधी है. दलितों पर अत्याचार करते-करते अब हिंदू मुसलमान करने लगे. आप ऐसे लोगों को पहचानों और कसम खाओ की ऐसे लोगों को वोट नहीं करोगे.'' जीतू बोले, सीएम शिवराज 20 साल से प्रदेश में राज कर रहे हैं, जब कांग्रेस की सरकार बनी तो विधायकों की मंडी लगी और कोई 20 करोड़ में विधायक खरीदा कोई 30 करोड़ में बिका. ऐसी सरकार बना कर अब जन आशीर्वाद मांग रहे हैं. जनता जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत पत्थरों से कर रही है.''

Also Read:

आज जावद मनासा में यात्रा:20 सितंबर को यात्रा, जावद, मनासा होते हुए गांधीसागर पहुंचेगी. यहां रात्रि विश्राम होगा. यात्रा 21 सितंबर को यात्रा मंदसौर की गरोठ विधानसभा में गांधी सागर से शुरू होगी. भानपुरा में विशाल आमसभा भी होगी. यहां से दूधाखेड़ी माता जी के दर्शन के बाद गरोठ, मेलखेड़ा होते हुए सुवासरा विधानसभा में प्रवेश करेगी. यहां शामगढ़ में भगवान शिव हनुमान मंदिर पर विशाल आमसभा होगी. इसके बाद यात्रा, सुवासरा सीतामऊ होते हुए रतलाम जिले की आलोट होते हुए शाजापुर के कालापीपल विधानसभा पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा.

मंदसौर मे शुरु हुई यात्रा: भाजपा द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में कांग्रेस द्वारा शुरू की गई जन आक्रोश यात्रा का सातवां चरण मंदसौर से शुरु हुआ. यात्रा के शुरुआत में कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मंदसौर पहुंचे और उन्होंने यहां पार्टी के समर्थन में रोड शो किया. भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से रैली लेकर गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जीतू पटवारी ने गांधी चौराहा पर एक आमसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान जीतू पटवारी प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल है और प्रदेश की सभी योजनाओं में घोटाले चरम पर हैं.''

Last Updated : Sep 20, 2023, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details