नीमच। जिला मुख्यालय के पास जीरन तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दक्षिण की तरफ जलेश्वर महादेव मंदिर है, जहां दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने तालाब के पास झाड़ियों में एक पैंथर का जोड़ा देखा. दोनों झाड़ियों में अठखेलियां करते नजर आए. इसका लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. (Neemuch pair panther video) पैंथर के जोड़े को देख जलेश्वर महादेव के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों में दहशत का माहौल बन गया. इसके अलावा आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों में भी भय का माहौल है.
पैंथर की मूवमेंट को लेकर राहगीरों को सूचना:करीब 15 दिनों में पैंथर ने दो गायों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि जिस तरह का इन वन्य प्राणियों ने राहगीरों से व्यवहार किया उससे स्वाभाविक है कि वे प्राणी लोगों के लिए खतरनाक नहीं है. फिर भी इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वहीं इस मामले पर क्षेत्रीय वनरक्षक नरेंद्र जाट ने फोन से चर्चा में बताया कि उक्त क्षेत्र में तेंदुए आते रहते हैं. साथ ही पास ही लगे प्रतापगढ़ जिले के वन क्षेत्र में भी यह विचरण करते रहते हैं. क्षेत्र में इनकी मूवमेंट बनी रहती है. इन तेंदुआ के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. (Neemuch Jaleshwar Mahadev temple)