नीमच। जिले में आए दिन धोखाधड़ी की खबरें सामने आती हैं. कभी ऑनलाइन धोखाधड़ी तो पैसों के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी होती रहती है, इसके बाद भी प्रशासन इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठा रही है. हाल ही में जिले में पैसों की बचत करने के नाम पर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी करने वाली महिला को नीमच कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लोगों से लिए 80 लाख रुपए- जिले में हो रहे फ्रॉड व धोखाधड़ी करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बीती रात बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में एएसआई कैलाश सौलंकी सहित टीम ने बीसी के नाम पर पैसे लेकर भूमिगत होने वाली अहीर मोहल्ला निवासी टीना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया टीना अहीर ने बघाना निवासी 50 से अधिक लोगों से बीसी के नाम पर 80 लाख रुपये लिए और फिर गायब हो गई थी. फिर कुछ दिनों बाद लोगों को नजर आई तो उन्होंने अपने बीसी के पैसे वापस मांगे. तभी टीना ने पलट गई और बोली कौन से पैसे.