नीमच। जावद थाना क्षेत्र के अठाना निवासी धनराज पुत्र मन्नालाल गायरी (35) ने मंगलवार सुबह अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर धनराज ने ग्राम पंचायत सचिव प्रेमचंद माली पर जमीन खरीदने को लेकर 26 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है. प्रेमचंद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवा रहा था, इसी बात से धनलाल परेशान था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि ''सचिव ने मृतक को कहा था कि जमीन खरीद लेते हैं, 26 लाख का कर्ज लेकर उसे रुपए दिए. अब सचिव न रुपया दे रहा न जमीन. ब्याज मांगने के लिए लोग घर पर आ रहे हैं. जब मृतक ने रुपये मांगे तो पंचायत सचिव ने बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी.''
वीडियो हुआ वायरल: मृतक किसान ने मरने से पहले अपना एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि ''पंचायत सचिव ने जमीन खरीदने को लेकर धोखा दिया है. उसने 26 लाख रुपए मुझसे ले लिए, लेकिन प्रेमचंद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवा रहा है, मैं अब नहीं झेल सकता, मैं आत्महत्या कर रहा हूं.'' वीडियो में मृतक ने कहा कि ''मेरे सचिव प्रेमचंद माली से अच्छे संबंध थे, एक दिन उसने मुझे फोन कर बुलाया और कहा कि हम एक जमीन खरीद लेते हैं. उसके जब अच्छे दाम मिलेंगे तो बेच देंगे. मैं उसकी लुभावनी बातों में फंस गया. मैंने साढ़े 5 लाख रुपए बैंक से निकालकर उसको दे दिए. जावद में एक व्यापारी से 1 लाख रुपए का कर्ज लिया, 1 लाख रुपए अपनी भाभी से लिए, ऐसा कर मैंने अलग-अलग लोगों से 26 लाख रुपए उधार ले लिए. मैंने सारे पैसे प्रेमचंद को दे दिए. पैसे देने के बाद मैंने कई बार प्रेमचंद को कॉल किया, लेकिन हर बार वह रजिस्ट्री की बात पर बहाने बनाता रहा.''
न रजिस्ट्री हो रही न पैसे वापस दे रहा सचिव: वीडियो में मृतक आगे कहता हुआ दिख रहा है कि ''एक दिन मैं प्रेमचंद्र के घर गया, मैंने उससे कहा कि बहुत समय बीत गया है, अब तो जमीन की रजिस्ट्री करवा दो, अगर रजिस्ट्री नहीं करवा रहे तो मेरे पैसे वापस कर दो. जिसके बाद प्रेमचंद्र ने मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर पैसों की बात दोबारा की तो मैं बलात्कार के केस में फंसा दूंगा, तुम्हारे पास जो भी है वह भी चला जाएगा. आज के बाद मेरे घर पर कदम मत रखना.'' मृतक आगे कहता हुआ दिख रहा है कि ''27 लाख रुपए का कर्ज हो गया है, साहूकार रोजाना पैसे मांगने घर आ रहे हैं. मैं परेशान हो गया हूं, कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं. खाना-पीना तक दुश्वार हो गया है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरे जाने के बाद घर बेचकर भाभी का 1 लाख रुपए दे देना. प्रेमचंद रुपए दे तो ठीक वरना उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना ताकि किसी और से साथ वह ऐसा न कर सके.'' वीडियो में इतना कहकर किसान ने आत्महत्या कर ली.