नीमच। शहर में बिजली विभाग शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेगा. जिसमे बकाया बिल सहित अन्य सभी समस्याओं की सुनवाई होगी.शिविर में शहर और ग्रामीण स्तरों पर अलग-अलग तारीखों में बिलों का निराकरण होगा.
बिजली विभाग करेगा शिविर का आयोजन, उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण - Neemuch Electricity department
नीमच में बिजली विभाग एक शिविर का आयोजन कर रहा है. जिसमें विभाग के कार्यपालनयंत्री उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे.
विद्युत विभाग करेगा शिविर का आयोजन
नीमच में 30 जून, 2 जून और 4 जुलाई को बिजली विभाग शिविर लगाएगा. जबकि जिले के जीरन में तीन जुलाई को, अरनिया बोराना गांव चार जुलाई और 6 जुलाई को कुचडौद गांव में शिविर आयोजित किया जाएगा. जिलेभर के सभी गांवों और केंद्रों बिजली विभाग यह शिविर आयोजित करेगा. ताकि बिजली बिल से जुड़ी उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर किया जाए. बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री ने सभी लोगों से योजना का लाभ उठाने की बात कही है.