मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch Crime News: नीमच में जमीन के विवाद में युवक की हत्या, पुलिस को दिया था आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई - नीमच न्यूज

नीमच के अरनिया मामादेव में जमीन विवाद में युवक की हत्या हो गई. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

youth killed due to land dispute in neemuch
नीमच में जमीन के विवाद में युवक की हत्या

By

Published : Jun 11, 2023, 7:10 PM IST

नीमच में जमीन के विवाद में युवक की हत्या

नीमच।अरनिया मामादेव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस चाकूबाजी की घटना में बीच बचाव करने वाले एक युवक की मौत हो गई. दूसरे पक्ष के तीन घायल हो गए. सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक,रविवार दोपहर अरनिया मामादेव में खेती की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.

बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने करीब 13 साल पहले कचरुलाल व बगदीराम से जमीन खरीदी थी. तभी से देवीलाल मीणा और ईश्वर मीणा प्रतिदिन विवाद कर रहे थे. जमीन विवाद को लेकर रविवार सुबह जब जगदीश गायरी अपने खेत पर कार्य कर रहा था. तभी पीछे से आए देवीलाल पिता कचरूलाल जाति मीणा ने हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए भगतराम पिता भंवरलाल जाती गायरी उम्र 65 वर्ष निवासी अरनिया मामादेव को चाकू लग गया. चाकू लगने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पूर्व में आवेदन, समय पर कार्रवाई हो जाती तो बच जाती जान: सरवानिया चौकी के गांव अरनिया मामादेव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में खुलकर धारदार हथियारों का प्रयोग भी किया गया. विवाद के चलते एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के तीन घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के द्वारा पूर्व में थाने में आवेदन दिया था. अगर समय पर कार्रवाई होती तो खूनी संघर्ष न होता.

जमीनी विवाद:मृतक के परिजन रामप्रसाद धनगर ने बताया कि लगभग 13 वर्ष पूर्व मेरे पिता बगदीराम गायरी ने कचरू लाल मीणा से ग्राम अरनिया मामादेव में 42 आरी का खेत लिया था. जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण भी मेरे पिता के नाम है. उनकी मौत के बाद भूमि के वारिस में रामप्रसाद और मेरे भाई जगदीश गायरी ही है. लेकिन कचरू लाल की मौत के बाद से ही उनका परिवार जमीन को लेकर आए दिन विवाद करता है. पंचों के बीच बैठकर मामले को निपटाने की बात की गई थी, लेकिन पंचायत के समक्ष वे लोग नहीं आए.

पढ़ें ये खबरें...

दोषी पक्ष पर कार्रवाई की मांग: इसके बाद आज हम लोग जब खेत गए तो कचरू लाल का पुत्र देवीलाल मीणा, पत्नी बालकवरी बाई मीणा, पुत्री पूजा मीणा और ईश्वर मीणा मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे हमारे परिवार के सदस्य भगतराम पिता भवरलाल गायरी उम्र 65 मामले में समझाइश देने पहुंचे. तभी देवी लाल मीणा ने भगतराम की पीठ ओर पेट पर खंजर से वार कर दिया. जिसके बाद हम उन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. मामले में पीड़ित पक्ष ने दोषी पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है.

महिला पर किया वार:वहीं दूसरे पक्ष की पूजा मीणा ने बताया कि उनके पिता कचरूलाल मीणा ने उनकी जमीन बगदीराम गायरी को 5 लाख रु में गिरवी दी थी. उन लोगों ने कागज में 6 लाख लिख दिया. साथ ही जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली. जिसका विवाद चला आ रहा है. बीते दिनों उक्त मामले को पंचायत के बीच निपटाने को लेकर सहमति बनी थी. जब हम खेत में पहुंचे तो उनलोगों मेरी मां बालकवरी बाई मीणा पर वार कर दिया और नीचे गिराकर मारपीट करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details