नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जन्नौद में एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों ने बुधवार को नीमच झालावाड़ रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. वहीं, इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कुछ महिलाएं और व्यक्ति लाठी-डंडों से व्यक्ति मन्ना लाल को पीटते हुए साफ दिख रहे हैं. इस वीडियो में मृतक मन्नालाल सफेद कपड़ों में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांगःदरअसल, ग्राम जन्नोद में मन्नालाल गांव में ही विनोद टेलर की दुकान पर बैठकर वार्तालाप कर रहे थे, तभी सत्यनारायण एवं श्यामलाल ने मन्नालाल से यह कह कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी कि तुम हमें गालियां दे रहे हो. देखते ही देखते श्यामलाल अहिरवार का पूरा परिवार, जिसमें जितेंद्र, श्यामलाल, मंगल श्यामलाल, माना बाई , भावना ने मन्नालाल पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे मन्ना लाल अचेत होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी भाग गए. परिजन मन्नालाल को लेकर रामपुरा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉ. प्रमोद पाटीदार ने मन्नालाल को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इसके बाद नीमच झालावाड़ रोड पर ग्राम जन्नौद में मृतक के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने एवं मृतक परिवार को 20 लाख की सहायता देने की मांग रखी.