नीमच। रामपुरा तहसील मुख्यालय के पास चचोर गांव में हमलावरों ने किसानों पर लाठी-डंडे तलवारों से हमला किया (dabangs attacked on farmer). बताया जा रहा की मारपीट करने वाले मछली ठेकेदार के गुर्गे थे. बेरहमी पूर्ण तरीके से चचोर निवासी व्यक्ति के साथ मारपीट की, जिसमें किसान लहूलुहान हो गया. इलाज के दौरान उदयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई (farmer death in neemuch).
किसान पर किया हमला: जानकारी के अनुसार चचोर में रहने वाले अल्लाह बेली मंसूरी अपने खेत में किसानी काम कर रहा था. इसी दौरान हमलावरों ने किसान पर लाठी तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया. जिसे घायल हालत में रामपुरा लाया गया. जहां किसान की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज कर रामपुरा मेडिकल टीम ने नीमच जिला चिकित्सालय में रेफर किया. यहां से उदयपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि गांधी सागर जलाशय में संचालित हो रही नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा खेत में नहीं निकलने देने की बात पर हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला किया. जिसमें अल्लाह बेली को सिर में गंभीर किया. इस हमले में परिजन द्वारा निब्रास प्राइवेट लिमिटेड के हिमांशु दुबे, तारा सिंह का हमले में होना बताया.