मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch Crime News दबंगों ने किया किसान पर धारदार हथियारों से हमला, इलाज के दौरान मौत

नीमच में दबंगो ने एक किसान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया (dabangs attacked on farmer). घायल हालत में किसान को रामपुरा लाया गया, जहां किसान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां से उदयपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई (farmer death in neemuch).

dabangs attacked on farmer
दबंगों ने किसान पर किया हमला

By

Published : Nov 13, 2022, 6:20 PM IST

नीमच। रामपुरा तहसील मुख्यालय के पास चचोर गांव में हमलावरों ने किसानों पर लाठी-डंडे तलवारों से हमला किया (dabangs attacked on farmer). बताया जा रहा की मारपीट करने वाले मछली ठेकेदार के गुर्गे थे. बेरहमी पूर्ण तरीके से चचोर निवासी व्यक्ति के साथ मारपीट की, जिसमें किसान लहूलुहान हो गया. इलाज के दौरान उदयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई (farmer death in neemuch).

किसान पर किया हमला: जानकारी के अनुसार चचोर में रहने वाले अल्लाह बेली मंसूरी अपने खेत में किसानी काम कर रहा था. इसी दौरान हमलावरों ने किसान पर लाठी तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया. जिसे घायल हालत में रामपुरा लाया गया. जहां किसान की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज कर रामपुरा मेडिकल टीम ने नीमच जिला चिकित्सालय में रेफर किया. यहां से उदयपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि गांधी सागर जलाशय में संचालित हो रही नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा खेत में नहीं निकलने देने की बात पर हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला किया. जिसमें अल्लाह बेली को सिर में गंभीर किया. इस हमले में परिजन द्वारा निब्रास प्राइवेट लिमिटेड के हिमांशु दुबे, तारा सिंह का हमले में होना बताया.

Ratlam Crime News: विवादों में MP पुलिस! बुजुर्ग किसान की गिरफ्तारी पर रतलाम में विवाद, BJP नेता के इशारे पर किसान की पिटाई का आरोप

इलाज के दौरान किसान की मौत: वहीं इस मामले में निब्रास प्राइवेट लिमिटेड के हिमांशु दुबे का कहना है कि ठेकेदार के किसी भी कर्मचारी या संबंधित घटना से कोई लेना-देना नहीं है. यह घटना व्यक्ति के आपसी रंजिश का परिणाम है. इसमें रंजिश वश हमारा नाम लेकर हमें बदनाम किया जा रहा है. इस घटना में रामपुरा जिला अस्पताल से नीमच व नीमच से इंदौर रेफर किया था. जानकारी के अनुसार इंदौर रेफर अल्लाह बेली मंसूरी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में रामपुरा थाना प्रभारी गजेंद्र चौहान ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अल्लाह बेरी मंसूरी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद नीमच रेफर किया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक के बेटे ने मछली ठेकेदार के व्यक्ति का होना बताया है.मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details