मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch health workers strike स्वास्थ्यकर्मियों ने मुंडवाए सर, महिलाओं ने भी कटवाए बाल - उज्जैन में कर्मचारियों ने रोकी सिंधिया की गाड़ी

नीमच में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सर मुंडा कर विरोध दर्ज कराया वहीं उज्जैन में जल महोत्सव में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को कार्यक्रम स्थल से इंदौर लौटते समय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने रोक लिया. (Neemuch contract health workers strike) जिसके बाद सिंधिया ने सीएम से चर्चा करने की बात कही.

neemuch contract health workers strike
नीमच में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मुंडवाए सर

By

Published : Dec 29, 2022, 11:07 PM IST

नीमच में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मुंडवाए सर

नीमच। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की मांगे पूरी नही होने पर हड़ताल पर है. हड़ताल में नीमच जिले के करीब 350 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं. स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. (Neemuch contract health workers strike) जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ट्रामा सेंटर के समीप धरना स्थल पर नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को प्रदर्शन में शामिल बड़ी संख्या में पुरूष स्वास्थ्य कर्मियों ने मुडन करवाया. इस दौरान कुछ महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपनी सहभगिता निभाते हुए सांकेतिक सिर के बाल कटवाए.

आरपार की लड़ाई:संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कुमार डुंगरवाल ने बताया कि अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बुधवार को हड़ताल का 14वां दिन था. हड़ताल के दौरान प्रदेश शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए संविदा स्वास्थ्यकर्मी में और शैलेंद्र ने मुंडन करवाया. इस विरोध में महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता निभाई. नीलू वर्मा और चर्चिला ने भी अपने आंशिक केश दान कर विरोध प्रदर्शन किया. डुंगरवाल ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार हमारा शोषण कर रही है. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमारी दो ही मांगे हैं एक हमें नियमित किया जाए और दूसरी हटाए गए कर्मचारियों को पुन: काम पर रखा जाए. इस बार हमारी सरकार के साथ यह आरपार की लड़ाई है. अब हमें यदि आमरण अनशन भूख हड़ताल और चक्काजाम भी करना पड़े तो हम इसमें पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन अपने हक के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष जरूर करते रहेंगे.

Burhanpur घास-फूस और रेत खाकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया विरोध

सिंधिया का रोका काफिला: उज्जैन में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के काफिले को रोक दिया. सिंधिया जन अभियान परिषद के समापन आयोजन में आए हुए थे और तभी जाते वक्त उन्हें कर्मचारियों ने रोक लिया और अपनी मांगे उनके सामने रखी है सिंधिया ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी बात सीएम के सामने रखेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से व्यक्तिगत करेंगे चर्चा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details