नीमच। जिले की सिंगोली नगर परिषद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. मंगलवार शाम 5 बजे सिंगोली के नवीन बस स्टैंड पर कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जिन्होंने काले झण्डे लहराकर विरोध जताया.
नीमच: बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस - नीमच समाचार
सिंगोली नगर परिषद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी व नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मोहम्मद ने आरोप लगाया कि, 'मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार के इशारे पर विधायकों की खरीद फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार गिराकर लोकतंत्र की हत्या की गई है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए केंद्र में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. केंद्र सरकार के इशारे पर ही मध्यप्रदेश में आज से 100 दिन पहले कांग्रेस की सरकार गिराई गई थी'. भाजपा सरकार के आज सौवें दिन को लोकतंत्र की हत्या के लिए काले दिवस के रूप में मनाया है.
प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया है. पुतला दहन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ज्ञानमल भंडारी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.