नीमच। SP मनोज कुमार राय ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं और IPL मैच के दौरान के लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इन निर्देशों का पालन करते हुए कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार की रात हुडको कॉलोनी स्थित मकान पर क्रिकेट बुकी विनोद गोयल के घर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही एक लैपटॉप, मोबाइल, कैश और क्रिकेट हिसाब को बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुकी विनोद गोयल के घर पर दबिश दी, जहां विनोद गोयल बैठकर लेपटाॅप और मोबाइल पर IPL क्रिकेट सट्टा लगा रहा था. ये कार्रवाई कैंट पुलिस ने कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के मार्गदर्शन और उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई.