नीमच।कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की प्रक्रिया में नीमच जिला भारत में टॉप पर है. जिले में सबसे तेजी से कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. यह जानकारी कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने मीडिया को दी है. कलेक्टर राजे ने बताया कि नीमच जिले ने तेजी से कोरोना पर काबू पाया है, जिस तरह से जिले में तेजी से कोरोना के केस बढ़े थे, उससे कई गुना ज्यादा तेजी से मरीज ठीक हुए हैं.
देश में सबसे तेज कोरोना रिकवरी वाला जिला बना नीमच - Neemuch Collector
नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने मीडिया को बताया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की प्रक्रिया में नीमच जिला भारत में टॉप पर है. जिले में सबसे तेजी से कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.
आपको बता दें कि कलेक्टर राजे ने जावद की स्थिति का जायजा भी लिया है. एडीएम विनय कुमार धोका, एसडीएम पीएल देवड़ा और खाद्य सुरक्षा राजू सोलंकी ने जावद के बाजार का जायजा लिया है. जल्द ही जावद में जरूरत के मुताबिक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. साथ ही जावद वासियों को भारत सरकार की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करना होगा. कलेक्टर जितेन्द्र राजे ने यह भी बताया कि जिले के साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना के हालातों में सुधार हो रहा है.
नीमच जिले में कोरोना में सुधार की दर 91 प्रतिशत हैं और मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है. इस वजह से नीमच जिला मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि भारत में टॉप पर बना हुआ है. साथ ही कलेक्टर ने इन आंकड़ों को बरकार रखने के लिए कोरोना ने बचाव के सभी उपायों को 24 घंटे अपने जीवन निर्वहन करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि मास्क लगाना व सामाजिक दूरी बनाकर रखना बेहद जरूरी है. साथ ही समय-समय पर आवश्यकतानुसार हाथों को सेनिटाइज करें, जिससे की नीमच जिला भारत में कोरोना रिकवरी के मामले में टॉप पर बना रहे.