मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में दूसरे दिन भी हुई मुसलाधार बारिश, कृषि विभाग ने किसानों को बोवनी करने से किया मना - लगातार बारिश

नीमच जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों ने बोवनी करने का मन बना लिया है. हालांकि कृषि विभाग ने अभी बोवनी करने से मना किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Neemuch has been raining for two days
दूसरे दिन भी हुई मुसलाधार बारिश

By

Published : Jun 25, 2020, 2:10 AM IST

नीमच। बीते सोमवार से जिले में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही. वहीं लगातार बारिश के चलते अब तक पांच इंच वर्षा दर्ज हो चुकी है. इस बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है, जिसके बाद कुछ हद तक गर्मी और उमस से राहत मिली है. अच्छी बारिश के चलते क्षेत्र के किसान बोवनी का मन बना चुके थे, लेकिन मौसम विभाग ने अभी बोवनी करने से मना किया है.

जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते क्षेत्र के किसानों ने बोवनी का मन बना लिया था. वहीं कई किसानों ने बोवनी शुरू भी कर दी है. इसी बीच कृषि अधिकारी चौहान ने किसानों को अभी बोवनी नहीं करने की सलाह दी है. कृषि अधिकारी का कहना है कि किसान बंधु अभी कुछ दिन और रूकें. अभी कोई भी किसान बोवनी न करें. वहीं 23 जून को बारिश के बाद कलेक्टर ने सीएमओ को जर्जर मकानों को खाली करवाने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही तीनों तहसील के एसडीएम से चर्चा कर जर्जर शासकीय भवनों तथा स्कूलों, अस्पताल, रेन बसेरा और यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया. जर्जर भवनों की बारिश पूर्व मरम्‍मत करने के निर्देश दिए.

जिले में अब तक 5 इंच बारिश हो चुकी है. जिसमें नीमच तहसील में 101 मिमी, जावद में 102 मिमी और मनासा में 110 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. पिछले साल इस समय तक 84.8 मिमी वर्षा जिले में हुई थी. जिसमें पिछले वर्ष नीमच में 113 मिमी, जावद में 51.4 मिमी और मनासा में 90.2 मिमी वर्षा इस समय तक हुई थी. जिले में 23 जून की सुबह 8 बजे से 24 जून की सुबह 8 बजे तक औसतन 26 मिमी वर्षा हुई है. जिसमें नीमच में 30 मिमी, जावद में 5 मिमी और मनासा में 43 मिमी वर्षा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details