मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: वर्दी की आड़ में स्मगलिंग का खेल, अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार - Narcotics Headquarters Bhopal

नीमच जिले में नारकोटिक्स विंग की नीमच इकाई ने राजस्थान पुलिस के आरक्षक को अवैध मादक पदार्थ की स्मगलिंग करते रंगेहाथों पकड़ा है. जिसके पास से करीब 3 लाख 80 हजार रुपए कीमत का अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया है.

Accused arrested with illegal dodachura
अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2020, 11:29 AM IST

नीमच। जिले के नारकोटिक्स विंग ने राजस्थान पुलिस के आरक्षक को अवैध मादक पदार्थ की स्मगलिंग करते रंगे हाथों पकड़ा है. मामले में राजस्थान के जोधपुर जिले का निवासी सुभाष विश्नोई को मल्हारगढ़ रोड मंदसौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 क्विंटल 90 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया है. जिसकी कीमत 3 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है.

मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग प्रमुख डॉक्टर एस डब्ल्यू नकवी, नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीजी पाण्डे के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन और एसपी सुनील तिवारी नारकोटिक्स विंग मंदसौर के नेतृत्व में नारकोटिक्स शाखा की नीमच इकाई ने कार्रवाई की है. कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उपनिरीक्षक मोहम्मद रऊफ खान और टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी. जिसपर ग्राम खात्याखेड़ी रोड पुलिया के पास से महू-नीमच रोड थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर पर कार से 1 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जब्त किया है. कार में एक व्यक्ति बैठा था, जो वर्दी की आड़ में तस्करी कर रहा था. आरोपी वर्तमान में राजस्थान पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है.

इस पूरे कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम से अतरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स विंग भोपाल संतुष्ट है. जिसे लेकर टीम को भोपाल मुख्यालय पर पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details