नीमच।रामपुरा क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती का मामला सामने आया है. नीमच सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स के उपायुक्त आदित्य रंजन ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है. डायली गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही थी. आरोपियों ने अफीम की खेती के आस-पास चारों तरफ दूसरी फसलें बो रखी थी. सूचना के बाद अधिकारियों ने पहले ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध खेती की जमीन का जायजा लिया. लगभग पच्चीस बीघा सरकारी जमीन पर अफीम की खेती देखकर विभाग के अधिकारी दंग रह गए. विभाग की टीम ये पता लगाने में जुटी है कि खती के बाद इसकी सप्लाई कहा की जाती थी.
25 बीघा जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती - narcotics department
नीमच के रामपुरी क्षेत्र में 25 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. नारकोटिक्स विभाग जल्द ही बड़ी अफीम की तस्करी का खुलासा भी कर सकता है.
ड्रोन की मदद से अफीम की खेती का खुलासा
नारकोटिक्स अधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मनासा तहसील के गांव मोखमपुरा में अवैध तरीके से भारी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है. जिसमें खड़े अफीम के पौधों को उखाड़ने का काम किया जा रहा है और सभी पौधो को नीमच ले जाया गया है. इस मामले में नारकोटिक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए अफीम को जब्त कर लिया है.