नीमच। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नीमच नगर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है और शहर को नंबर वन बनाने के लिए अब आम जनता से सुझाव व फीडबैक मांग रही है. रविवार को नीमच में नगर पालिका के द्वारा एक आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता के द्वारा सुझाव रखे गए. जिसमें सबसे बड़ी समस्या सीवर लाइन की सामने आई. जिसके कारण शहर में गंदगी फैल रही है. लोगों ने कहा कि सीवर लाइन फेल हो चुकी है जिसके कारण शहर में जगह-जगह गंदगी फैलती जा रही है.
स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत सिटीजन इंगेजमेंट व सिटीजन फीडबैक के संबंध में चर्चा और सुझाव कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छता अभियान में नंबर वन लाना है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद नगरपालिका अधिकारी सीपी राय ने कहा कि 'सिटीजन इंगेजमेंट का अर्थ है आपकी भागीदारी सब पर भारी.' उन्होंने नागरिकों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु लोगों से शहर में गंदगी मिलने की शिकायत दर्ज कराने को कहा, जिसका निराकरण 12 घंटे के अंदर करन की बात भी कही.