नीमच। संक्रमित मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए लगी नपा की अस्थाई कर्मचारियों की टीम अपने आप में असहज महसूस कर रही हैं. उन्हें अपने परिवार की चिंता है. इन समस्याओं से खफा सभी दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी एकजुट होकर नपा कार्यालय पहुंचे. इन सब के बीच कुछ देर तक दाह संस्कार का काम नहीं हो पाया. कर्मचारियों ने स्वास्थ्य शाखा को घेरा और अधिकारियों से दो टूक बात की और कहा कि उनका बीमा करवाया जाए साथ ही उनकी वेतन वृद्धि के साथ 3 हजार रुपए भत्ता दिया जाए.
आश्वासन के बाद शुरू हुआ अंतिम संस्कार
दाह संस्कार करने वाले अस्थाई कर्मचारी कमल लोठ, अर्जुन घावरी और उनके दूसरे साथियों ने स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा और स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम टांकवाल से चर्चा की. कर्मचारियों ने अधिकारियों को कहा कि उनका बीमा करवाया जाए, और वेतनवृद्धि की जाए. अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा ने बताया कि दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आए थे. उन्हें बताया कि 8 हजार से अधिक तनख्वा दी जा रहीं हैं. अब कर्मचारियों को 3 हजार रुपए से अधिक का भत्ता दिया जाएगा. विश्वास शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों का बीमा करवाया जा रहा हैं. वे जैसे ही दस्तावेज उपलब्ध करवा देंगे, उसके बाद इस कार्य को गति दे दी जाएगी.