नीमच।कोरोना वायरस के संक्रमण की मौजूदा स्थिति को जानने के लिए सांसद सुधीर गुप्ता ने मनासा विकासखंड में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए की गई कार्रवाई और तैयारियों की जानकारी दी. सांसद सुधीर गुप्ता ने अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान प्रभावित बीपीएल कार्ड के अलावा भी सभी लोगों को राशन के साथ रोजमर्रा के जीवन में उपयोग आने वाली सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सांसद ने की समीक्षा बैठक - MP
सांसद सुधीर गुप्ता ने मनासा विकासखंड में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए की गई कार्रवाई और तैयारियों की जानकारी दी.
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण कि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए . इसके लिए आप सभी लोग जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाते रहें. उन्होंने कहा कि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें. मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोग करीब 90 शहरों में कार्य कर रहे हैं जो लोग लॉकडाउन खत्म होने के बाद घर लौटेंगे. ऐसी स्थिति में आप सभी अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दें. इस दौरान पुलिस एसडीओपी रवि सिंह ने बताया कि सभी लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और बाहर से आने वालों का मेडिकल स्केनिंग भी कराई जा रही है. वही स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ निरूपम झा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सर्दी खांसी के मरीजों के लिए ओपीडी बनाई गई है यहां दिन भर में 24 से 28 मरीज आ रहे हैं.
समीक्षा बैठक के दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में सभी में अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करने की अपील की. इस दौरान बख्तुनी गांव के पटवारी संतोष चौबे ने अपनी 1 माह का वेतन और भाटखेड़ी की एक महिला कलाबाई ने 21 हजार 121 रुपये दान किए. बैठक के दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी जयदेव जोसेफ ने बताया कि अभी तक कुल 239 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनका निराकरण कर लिया गया है.