मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलें चौपट, 2 दिनों का अलर्ट - नीमच में दो दिन बारिश का अलर्ट

एमपी में के कई जिलों में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने फसलें चौपट कर दी हैं. मालवा, चंबल,निमाड़ विंध्य हर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों में बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

crops damage due to hailstorm in mp
एमपी में ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान

By

Published : Jan 30, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 6:08 PM IST

एमपी में ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान

नीमच। एमपी में ठंड के मौसम के बीच कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक राजधानी भोपाल, चंबल,मालवा, विंध्य समेत प्रदेश के कई जिलों में इसी तरह बेमौसम बारिश और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. बारिश और ओले गिरने के कारण आने वाले दिनों में पारा भी गिरने की संभावना है. प्रदेश में रविवार देर रात हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेंहू रायड़ा सरसों व अफीम के पौधे जमीन पर गिर गए हैं व खराब होने के हालात बन गए हैं.

एमपी में ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान

नीमच में अफीम चौपट: रविवार रात को शुरू हुई आंधी तूफान के साथ तेज बारिश सुबह 9 बजे तक जारी रही. नीमच के मनासा क्षेत्र के गांव खेड़ली पड़दा भाटखेड़ी खजूरी देवरी बामनी सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में देर रात ओलावृष्टि भी हुई. किसानों को सबसे ज्यादा अफीम की फसल का डर सताने लगा है क्योंकि बेमौसम और ओलावृष्टि के कारण अफीम को कई प्रकार के रोग लग सकते हैं. ओलावृष्टि से अफीम की फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. अफीम के पौधे पर आए फूल भी खराब हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक इसी तरह बेमौसम बारिश और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.

एमपी में बेमौसम हुई बारिश से फसलों को पहुंचा नुकसान

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज बारिश के आसार, फरवरी से होगा ठंड का U-Turn

मालवा में संतरे बर्बाद:प्रदेश के मालवा इलाके में भी बीती रात हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से रबी फसलें चौपट हो गईं. मंदसौर जिले की कई तहसीलों में तेज हवा के साथ ओले भी गिरे. रविवार शाम से शुरू हुई बारिश की बौछारें ,रुक रुक कर पूरी रात गिरती रहीं. तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से तेज आंधी और ओलों के कारण खेतों में खड़ी गेहूं ,चना,मेथी,अलसी और धनिया की फसलें जमीन में बिछ गईं. मंदसौर जिले के गरोठ ,शामगढ़ और भानपुरा तहसील में संतरे की फसल का भी भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है. संतरे की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पिछली सीजन में अतिवृष्टि के कारण हुए आर्थिक नुकसान यहां के किसान अभी उबर ही नहीं पाये थे कि, बेमौसम बरसात ने एक बार फिर किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details