नीमच। रामपुरा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता अल्प प्रवास पर रामपुरा नगर पहुंचे. जहां रिंगवाल के मरम्मत के संबंध में चर्चा की. सांसद गुप्ता गांधी सागर में बैठक के बाद रामपुरा नगर पहुंचे थे और इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ के शोरूम पर पहुंचे. जहां भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे रामपुरा, रिंगवाल मरम्मत का लिया जायजा - Neemuch news
नीमच जिले के सांसद सुधीर गुप्ता ने रामपुरा क्षेत्र दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की.
सांसद ने कार्यकर्ताओं से रामपुरा नगर की समस्याओं और विशेषकर रिंगवॉल की मरम्मत के बारे में विस्तृत चर्चा की. इसके बाद मनासा रोड पर स्थित शमशान घाट पर हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. शमशान समिति ने जीर्णोद्धार के लिए सांसद निधि से राशि की मांग भी की. जिस पर गुप्ता ने बताया कि कोरोना के चलते सांसद निधि संभव नहीं है, वे अपने स्तर पर राशि दिलाने की कोशिश करेंगे.
गांधी सागर झील के कैचमेंट एरिया में क्षमता से ज़्यादा पानी आ गया था, इसी वजह से रिंगवॉल डैमेज हुई और पानी यहां वहां चारों तरफ भरता चला गया. गांधी सागर डैम का लेवल भी उसकी क्षमता से अधिक ऊंचा ले जाया गया. पानी का अथाह भंडार होने के कारण नीमच और मंदसौर के सरहदी गांवों को प्रोटेक्ट करने वाली रिंगवाल पानी का दबाव नहीं सह पायी और वो डेमैज हो गयी.