नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच नगर पालिका व जीरन नगर परिषद के वार्डों में पार्षद का ताज किस प्रत्याशी के सिर पर सजेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. नीमच और जीरन में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए यह अहम की लड़ाई हो गई है. क्योंकि इस बार परिषदों में उसी पार्टी का अध्यक्ष बैठेगा जिसके पास सबसे ज्यादा पार्षद होगें. वहीं भाजपा व कांग्रेस के साथ नीमच में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टी चाहेंगी कि उन्हें स्पष्ट बहुमत मिल जाये. इसके लिए चुनाव से पहले दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों के लिए रैलियां की और जनसमर्थन जुटाया.
पार्टियां कर रहीं अपनी-अपनी जीत का दावा:सभी प्रत्याशियों के लिए मतगणना के पूर्व की रात भारी गुजरी है. वार्डों में चल रही चर्चाओं व अफवाहों के बीच सबके अपने-अपने अनुमान लग रहे हैं. मतगणना से पहले प्रत्याशी अपने-अपने भगवान को मनाने के लिए उनके दर पर माथा टैक कर स्वयं की जीत की दुआ मांगते रहे. नीमच नगर पालिका व नगर परिषद जीरन के 212 पार्षदों का भविष्य आज ईवीएम बताएगी. परिणामों की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक कवायद शुरू हो जाएगी.