नीमच।मध्यप्रदेश के पुलिस थानों में हिरासत में मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब नीमच जिले में भी ऐसा ही मामला हो गया.पीड़ित परिजनों के अनुसार मनासा के समीप बरडिया निवासी 45 वर्षीय चरत पिता पन्नालाल सहित कुल 5 लोगों को मंगलवार सुबह मनासा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मृतक के छोटे भाई अनुज आर्य का आरोप है कि संपत्ति विवाद मामले में पुलिस ने रिश्वत लेकर 3 महीने पहले कुल 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी. पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर थाने में शिकायत हुई थी. इसके बाद मनासा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस बोली- अस्पताल में हुई मौत :गिरफ्तार लोगों में मृतक चतर पिता पन्नालाल भी शामिल था. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि चतर माली निवासी बरडिया (40) की रात्रि में मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना भी नहीं दी. परिजन सुबह 6 बजे चाय देने गए, तब पुलिस ने बताया कि चतर की तबियत खराब होने से नीमच अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद परिजन नीमच पहुंचे. यहां पता चला कि चतर की मौत हो गई.
थाने में रात में बिगड़ी तबियत :इस मामले में एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करना था लेकिन कुछ कारणवश पेश नहीं कर पाए. रात में चतर की तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसको मनासा हॉस्पिटल ले जाया गया. उसके बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया. सुबह 4:30 पर उक्त युवक की मौत हो गई है. मामले में अभी जांच जारी है.