नीमच।पीड़ित परिजनों ने बताया के रविवार को मनासा थाने से कुछ पुलिसकर्मियों ने बबलू बागरी को घर पहुंचकर पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था. पुलिस से प्रताड़ित होकर उसने रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि घर पर कीटनाशक दवाई पीकरआत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा बार-बार लड़की के भागने के मामले में थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा था. थाने में बुलाकर बार-बार पिटाई की जा रही थी.
MP Neemuch Crime News : युवक ने जहर खाकर दी जान, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर लोगों ने किया चक्काजाम - youth suicide in MP neemuch
नीमच जिले में एक युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी. गुस्साए परिजनों ने मनासा पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मनासा थाने के सामने रामपूरा- नीमच मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम किया. घटना मंगलवार की है. परिजनों ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो. साथ ही पीड़ित के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा मिले. (MP Neemuch Young man suicide) (People chakkajam accusing police)
लड़कों की अश्लील हरकत से आहत कॉलेज की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
एसपी बोले- जांच कराएंगे :पीड़ित परिजनों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के अलावा सागर कछावा, मनीष पोरवाल व पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर आदि जनप्रतिनिधियों ने पुलिस के रवैये पर रोष जाहिर किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. इनका कहना है कि आखिर में पुलिस से प्रताड़ित होकर युवक ने सल्फास खा लिया. इस मामले में थाना प्रभारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं, नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (MP Neemuch Young man suicide) (People chakkajam accusing police)