नीमच।जिले के चचोर गांव के समीप खेत के बीच से निकल रहे मछली ठेकेदार के कर्मियों को किसान अल्हाह बेली ने मना किया. इस पर विवाद में अल्लाह बेली नाम का युवक गंभीर घायल हो गया. परिजनों का आरोप है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उपचार के लिए उसे उदयपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन परिजन संतुष्ट नहीं हुए. सोमवार को उन्होंने नीमच-रामपुरा मार्ग पर युवक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया.
MP Neemuch मछली ठेकेदार के कर्मियों पर मारपीट का आरोप, उपचार के दौरान मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम - नीमच गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र में गांधीसागर डूब क्षेत्र में रविवार को मछली ठेकेदार के कर्मियों और अन्य के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये आरोप पीड़ित परिजनों ने लगाया है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह 7 बजे से रामपुरा-नीमच मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारी हत्या का केस दर्ज करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा, एक व्यक्ति को मत्स्य विभाग में नौकरी और सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
व्यापारी की हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर चार घंटे तक किया चक्काजाम
हत्या का केस दर्ज करने की मांग :मौके पर टीआई शिवकुमार यादव, एसडीएम पवन बारियॉ, एसडीओपी यशस्वी शिंदे पुलिस बल के साथ पहुंचे और मृतक के परिजनों को प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन युवक की हत्या के आरोपी मछली ठेकेदार के लोगों सहित अन्य सभी आरोपियों को हत्या की धारा के तहत गिरफ्तार करने, उनके मकान पर बुलडोजर चलवाने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को मत्स्य विभाग में नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे, देर शाम तक विरोध प्रदर्शन जारी था.