मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टारगेट के लिए कुछ भी करेगा एमपी स्वास्थ्य विभाग, बिना टीका लगाए भेज रहा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट - वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट

नीमच में टीकाकरण (vaccination in neemuch) के नंबर को बढ़ाने के लिए बिना वैक्सीन लगाए ही युवक को मैसेज भेज दिया. इस मामले में कोलकाता में बैठे युवक ने वीडियो जारी कर वैक्सीनेशन के घोटाले का पर्दाफाश किया है. उसने बताया कि वह कोलकाता में है और उस नीमच में वैक्सीन लग गई, जबकि उसने सेकेंड डोज अभी ली ही नहीं है.

vaccination in neemuch
नीमच में टीकाकरण

By

Published : Dec 3, 2021, 12:38 PM IST

नीमच। टीकाकरण (vaccination in neemuch) में बड़ी गड़बड़ी देखने काे मिल रही है. बिना टीका लगवाए ही आनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गया. टीकाकरण महाअभियान में नंबर बढ़ाने के लिए रिकॉर्ड में लगा दिया, जबकी जिस व्यक्ति को ये टीका लगना था वह 1700 किलोमीटर दूर कोलकाता में है. प्रशासन की इस लापरवही को उसने एक वीडियो जारी कर वायरल किया हैं.

नीमच में बिना वैक्सीनेशन के ही भेजा मैसेज

कोलकाता में बैठे युवक को नीमच से लगी वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार भी सख्त है. अधिकारी अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए अपील भी कर रहे हैं. वहीं घर-घर जाकर टीका लगा रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी जो शख्स घर से 1700 किलोमीटर दूर है, जिसे सेकेंड डोज लगा ही नहीं, लेकिन महा अभियान में नंबर बढ़ाने के चक्कर में रिकॉर्ड (vaccination fraud in neemuch) में दर्ज कर दिया.

युवक ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
कोलकाता में बैठे इस युवक ने वहां से एक वीडियो जारी कर बताया कि वह कोलकाता में है और घर-घर दस्तक अभियान के तहत टीका लगवाया जा रहा है. मेरा दूसरा डोज (kolkata resident vaccinate in neemuch) भी प्रशासनिक कर्मचारियों ने जाकर लगा दिया, जबकि मैं कोलकाता में मौजूद हूं. जिस नंबर से पहले मेरे पास टीका लगाने के लिए फोन आया था, उसी नंबर पर फिर से मैंने जानकारी चाही तो जवाब मिला कि अब कुछ नहीं हो सकता. वहीं मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि वह जहां पर हैं, वहां उन्हें टीका लग जाएगा. इसके अलावा जिसकी भी गलती रही है उसको नोटिस दिया जाएगा.

वैक्सीन न लगवाने के लिए इस महिला ने किये इतने बहाने कि आप भी रह जाएंगे दंग, देखें VIDEO

जिले के 81 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज पूर्ण
वैक्सीनेशन अभियान के फलस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों को दूसरा डोज लगाया जा रहा है. नीमच के तीनों विकास खंड- नीमच, जावद और मनास में सभी को दोनों डोज लगाने की कवायद जारी है. दूसरे टीके के लिए चलाये गए चार महत्वपूर्ण महाअभियान की बदौलत एक दिसम्बर बुधवार को 31 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाये गये. इस तरह से कागजों में ही टीका लगाकर लक्ष्य की पूर्ति की जा रही है. यह कोई पहला मामला नहीं है. प्रदेश में अन्य जिलों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details