मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bulldozer Action ग्वालियर में हत्यारोपी व नीमच में फरार तस्कर के मकानों पर चला बुलडोजर - आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर

ग्वालियर व नीमच में प्रशासन ने आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर (MP Bulldozer Action) चलाया. ग्वालियर में हत्या के आरोपी के अवैध मकान को जेसीबी से तोड़ा गया. इसके अलावा नीमच में इनामी तस्कर के बाड़े पर बुलडोजर चला. ये इनामी तस्कर मध्यप्रदेश व राजस्थान में मोस्टवांटेड है. कुछ दिन पहले जब वह तस्करी कर रहा था तो खुद को घिरते देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग की थी.

MP Bulldozer Action
ग्वालियर हत्यारोपी व नीमच में फरार तस्कर के मकानों पर चला बुलडोजर

By

Published : Jan 6, 2023, 5:27 PM IST

ग्वालियर/नीमच।ग्वालियर में कॉलेज संचालक प्रशांत परमार के इकलौते बेटे प्रखर परमार की नृशंस हत्या के आरोपी गौरव सक्सेना के मकान पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. गौरव सक्सेना ने नगर निगम में कार्यरत करण वर्मा के साथ मिलकर प्रखर परमार की कार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसकी लाश को झांसी में जली हुई हालत में फेंक दिया था. घटना 27 दिसंबर की है. पुलिस ने इस मामले में करण वर्मा गौरव सक्सेना तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया था. उन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है.

हत्या के दूसरे आरोपी के मकान पर कार्रवाई :पहले प्रशासन ने करण वर्मा का मकान तोड़ा था. अब गौरव सक्सेना यह मकान पर बुलडोजर चला है. प्रशासन का कहना है कि यह मकान नगर निगम की बिना अनुमति के बना था. आरोपी गौरव की मां और बहन ने प्रशासन के इरादे भांपकर हुए अपना कीमती सामान मकान से बाहर निकाल लिया था. प्रशासन का कहना है कि जो भी आरोपी हैं और उनके मकान बिना अनुमति के बने हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा. विगत रोज ही मृतक प्रखर परमार के पिता प्रशांत परमार प्रशासनिक अधिकारियों से मिले थे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. उनका कहना था कि आरोपियों के असली मास्टरमाइंड की पहचान की जाए. वहीं उनके मकानों को पूरी तरह से तोड़ा जाए. प्रशासन ने कुछ ही समय पूर्व में करण वर्मा के मकान को तोड़ा था. उन्होंने प्रशासन की बुलडोजर वाली कार्रवाई पर भी सवाल उठाए थे और आरोपियों के मकान को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने की मांग की थी.

नीमच में फरार तस्कर का बाड़ा गिराया :नीमच पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हुए मादक पदार्थों के एक इनामी तस्कर का अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. मध्यप्रदेश और राजास्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के विभिन्न मामलों में फरार तस्कर पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी फतेह लाल की चल-अचल संपत्ति करीब 1 करोड़ 30 लाख मुंबई न्यायालय ने सीज करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि तस्कर फतेह लाल की बीते सप्ताह नीमच पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो कारों की घेराबंदी की थी.

पुलिस पर की थी फायरिंग :घेराबंदी के दौरान तस्कर फतेहलाल नागदा और उसके 2 साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. जबकि राजस्थान के दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे. तलाशी मे पुलिस ने वाहनों से 4 क्विंटल से अधिक अफीम डोडे का चूरा और देशी पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए थे. इसके बाद से ही गिरोह के सरगना फतेहलाल की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी. आरोपी फतेहलाल के खिलाफ राजास्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. दोनों राज्यों में वह मोस्टवांटेड है.

China Doors Ujjain चायनीज मांझा बेचने पर चला बुलडोजर, कलेक्टर ने लगाया था बैन

नीमच एसपी ने इनाम घोषित किया था :नीमच एसपी ने तस्कर फतेहलाल पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इसके बाद फतेहलाल के बिसलवास बामनियां स्थित बाड़े पर पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और करीब 7 हजार वर्गफीट में अवैध रूप से बनाए गए बाड़े को ध्वस्त कर दिया. यह बाड़ा बेशकीमती शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था. शाम तक अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई जारी रही. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी जमा हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details