नीमच। रविवार सुबह रतनगढ़ गौशाला के समीप एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, बाइक पर सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बेटे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत - रतनगढ़ गौशाला के समीप हादसा
रतनगढ़ गौशाला के समीप एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक विजय अपनी मां दरियाबाई के साथ बाइक से राजस्थान की ओर जा रहा था. तभी रतनगढ़ गौशाला के समीप सामने से आ रहे बोलेरो चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मां-बेटे दोनों घायल हो गए थे. दुर्घटना की सूचना पर डॉयल 100 को दी गई. जिसके बाद मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं बेटे की अस्पताल में मौत हो गई.
घायल विजय को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने बताया की मौके पर ही बोलोरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. लेकिन पूरी घटना की जांच चल रही है.