मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lynching in MP: मुसलमान होने के शक में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, पिटाई करते हुए भाजपा की पूर्व पार्षद के पति का वीडियो सामने आया

नीमच में एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व पार्षद पति दिनेश कुशवाह एक व्यक्ति की मुसलमान होने पर पिटाई कर रहा है. साथ ही उस शख्स से आधार कार्ड दिखाने के लिए बोल रहा है. घटना का पता तब चला जब सुबह बुजुर्ग का शव सड़क पर पड़ा मिला. BJP की महिला नेता के पति पर IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Mob Lynching in MP
एमपी में मॉब लिंचिंग

By

Published : May 20, 2022, 11:05 PM IST

Updated : May 21, 2022, 8:01 AM IST

नीमच।मध्य प्रदेश के नीमच से लिंचिंग की हैवानियत भरी वारदात सामने आई है. जिसने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली. घटना 18 मई की बताई जा रही है जब देर रात एक व्यक्ति एक 65 साल के बुजुर्ग को पीट रहा था. इसका वीडियो भी सामने आया है. मृतक का नाम भंवरलाल जैन है, भंवरलाल जैन को मुसलमान होने के शक के चलते पूछताछ के नाम पर जमकर पीटा गया. सुबह बुजुर्ग का शव सड़क पर मिला, तब यह खुलासा हुआ कि वीडियो मनासा का है. जिस शख्स की मौत हुई है वो रतलाम का रहने वाला है.

एमपी में मॉब लिंचिंग

मुसलमान होने के शक में की पिटाई:पूछताछ के नाम पर मार खा रहे व्यक्ति भंवरलाल जैन निवासी सरसी, तहसील जावरा, रतलाम जिले के थे जिसका शव 19 मई को सुबह मनासा रामपुरा रोड पर मिला. मृतक को रात में मुसलमान होने के शक के चलते जमकर पीटा जा रहा था. पीटने वाले शख्स की पहचान BJP की पूर्व पार्षद के पति दिनेश कुशवाह के रुप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, बाद में महिला नेता के पति के खिलाफ IPC की धारा 302 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया.

लिंचिंग का वीडियो: सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने के बाद भंवरलाल के परिवार वालों को इसकी जानकारी लगी. परिवार वाले शुक्रवार को सुबह मनासा आए और फिर मृतक के शव को गांव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद परिवार वालों को भाजपा के पूर्व पार्षद पति द्वारा मारने वाला वीडियो हाथ लगा. बताया जा रहा है कि मुसलमान होने के शक के चलते बुजुर्ग की जान ले लेने वाला वीडियो मनासा का है जो नीमच के लिए बेहद शर्मनाक घटना है. परिजन रात में थाना पहुंचे और पुलिस से मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की.

सिवनी की मॉब लिंचिंग और खरगोन की हिंसा की गाज गिरी अफसरों पर

परिजन का कहना है कि भंवरलाल जैन बचपन से ही मंदबुद्धि थे. वे पिछले 15 मई को अपने घर से चित्तौड़गढ़ के लिए निकले थे जहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होना था. पिछले 5 दिनों से इनके परिजन इन्हें तलाश रहे थे, लेकिन मृतक मनासा कैसे पहुंचा इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों को भी नहीं है.

15 मई को पूरे परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ राजस्थान देवता पूजने के लिए गए थे. 16 मई को देर शाम 5 बजे के करीब वे लापता हो गए थे, जिनकी गुमशुदगी का मामला चित्तौड़गढ़ थाने में भी दर्ज करवाया गया है.

-राजेश जैन, मृतक के बड़े भाई

इधर इस मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने मनासा थाना प्रभारी के.एल. दांगी से बात की.

"एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो शख्स पिटाई करते दिख रहा है उसकी पहचान की कोशिश की जा रही थी. वीडियो में जो शख्स बुजुर्ग को मार रहा है वो दिनेश कुशवाहा की तरह दिख रहा था. शुरुआती जांच के आधार पर दिनेश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई. है, मृतक भंवरलाल के परिजन को शव सौंप दिया गया है. मामला भी दर्ज है. जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी."

के.एल. दांगी- मनासा थाना प्रभारी

पुलिस ने इस मामले में पहले अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. बाद में जब BJP नेता के पति दिनेश कुशवाह, जिसका हुलिया पिटाई कर रहे शख्स से हू-ब-हू मिलता था, उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया. मगर थाना आने की बजाए वह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया. संदिग्ध आचरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दिनेश के खिलाफ IPC की धारा 302 समेत अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु कर दिया गया है.

Last Updated : May 21, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details