नीमच।मध्य प्रदेश के नीमच से लिंचिंग की हैवानियत भरी वारदात सामने आई है. जिसने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली. घटना 18 मई की बताई जा रही है जब देर रात एक व्यक्ति एक 65 साल के बुजुर्ग को पीट रहा था. इसका वीडियो भी सामने आया है. मृतक का नाम भंवरलाल जैन है, भंवरलाल जैन को मुसलमान होने के शक के चलते पूछताछ के नाम पर जमकर पीटा गया. सुबह बुजुर्ग का शव सड़क पर मिला, तब यह खुलासा हुआ कि वीडियो मनासा का है. जिस शख्स की मौत हुई है वो रतलाम का रहने वाला है.
मुसलमान होने के शक में की पिटाई:पूछताछ के नाम पर मार खा रहे व्यक्ति भंवरलाल जैन निवासी सरसी, तहसील जावरा, रतलाम जिले के थे जिसका शव 19 मई को सुबह मनासा रामपुरा रोड पर मिला. मृतक को रात में मुसलमान होने के शक के चलते जमकर पीटा जा रहा था. पीटने वाले शख्स की पहचान BJP की पूर्व पार्षद के पति दिनेश कुशवाह के रुप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, बाद में महिला नेता के पति के खिलाफ IPC की धारा 302 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया.
लिंचिंग का वीडियो: सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने के बाद भंवरलाल के परिवार वालों को इसकी जानकारी लगी. परिवार वाले शुक्रवार को सुबह मनासा आए और फिर मृतक के शव को गांव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद परिवार वालों को भाजपा के पूर्व पार्षद पति द्वारा मारने वाला वीडियो हाथ लगा. बताया जा रहा है कि मुसलमान होने के शक के चलते बुजुर्ग की जान ले लेने वाला वीडियो मनासा का है जो नीमच के लिए बेहद शर्मनाक घटना है. परिजन रात में थाना पहुंचे और पुलिस से मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की.
सिवनी की मॉब लिंचिंग और खरगोन की हिंसा की गाज गिरी अफसरों पर
परिजन का कहना है कि भंवरलाल जैन बचपन से ही मंदबुद्धि थे. वे पिछले 15 मई को अपने घर से चित्तौड़गढ़ के लिए निकले थे जहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होना था. पिछले 5 दिनों से इनके परिजन इन्हें तलाश रहे थे, लेकिन मृतक मनासा कैसे पहुंचा इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों को भी नहीं है.