मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में मॉब लिंचिंग : मोर चोरी के शक में शख्स को उतारा मौत के घाट, 10 गिरफ्तार - मोर चोरी के शक में शख्स को उतारा मौत के घाट

जिले में ग्रामीणों ने मोर की चोरी के शक में एक शख्स की हत्या कर दी है. मामले में पुलिस ने 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है.

photo

By

Published : Jul 20, 2019, 1:46 PM IST

नीमच। जिले में कुछ लोगों ने मोर की चोरी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया. देर रात ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ा था. उन पर कथित तौर पर मोर की चोरी का आरोप लगा था. चार में से तीन लोग ग्रामीणों की गिरफ्त से भागने में सफल रहे, लेकिन एक बुजुर्ग को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया.

नीमच में मॉब लिंचिंग

मामला कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के लसूडिया आतरी गांव का है. घटना के बाद पुलिस ने 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के पास से मृत मोर मिले हैं.

मृतक के बेटे का आरोप है कि वो अपने पिता के साथ कहीं से लौट रहा था, बस वालों ने रास्ते में उतारा, तो वे पैदल घर जा रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला कर दिया गया. यह जिले की दूसरी घटना है. इससे दो दिन पहले ही बकरा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों के साथ मारपीट की थी और उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details