मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेरी होली-मेरे घर: परिवार के साथ होली की मस्ती में दिखे विधायक - नीमच सिटी

नीमच विधायक दिलीप परिहार ने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ घर पर गुलाल से होली खेली. इसके अलावा जिपं अध्यक्ष समेत कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने अपने परिजनों संग ही सादगी के साथ होली मनाई.

mla
डांस करते विधायक

By

Published : Mar 30, 2021, 7:44 AM IST

नीमच।कोरोना संक्रमण के चलते इस बार लोगों ने घर पर ही होली मनाई. इसी कड़ी में नीमच शहर समेत जिले में कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. गली-मोहल्लों, गांवों में लोगों ने इस बार सादगी के साथ होली खेली. वहीं, क्षेत्र के नेताओं ने भी इस बार घर पर ही रहकर होली खेली है.

विधायक परिहार
  • शहर में पुलिस का कड़ा पहरा

कोरोना नियमों के चलते इस बार शहर के चौराहों पर पुलिस का पहरा था. शहर में सुबह से देर शाम तक माहौल शांत रहा. नया बाजार नीमच सिटी, बघाना समेत अधिकांश हिस्सों में लोग अपने घरों से नहीं निकले. लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इस बार ‘मेरी होली मेरे घर’ अभियान के तहत किसी भी प्रकार के आयोजन से दूरी बनाई रखी. नीमच विधायक दिलीप परिहार ने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ घर पर गुलाल से होली खेली. इसके अलावा जिपं अध्यक्ष समेत कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने अपने परिजनों संग ही सादगी के साथ होली मनाई.

होली के अनोखे रंग, PPE किट में मेडिकल छात्रों ने खेली होली

  • होली में झूमे विधायक परिहार

अपने परिजनों के साथ होली का जश्न मनाने के दौरान नीमच विधायक दिलीप परिहार झमने लगे. उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details