मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू कोरोना पॉजिटिव, इंदौर के अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती - अनिरूद्ध माधव मारू कोरोना पॉजिटिव
मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें इंदौर के पोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..
नीमच। जिले भर में कोरोना संक्रमण से हालात दिनों-दिन बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें इंदौर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.
बीते दिनों कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उचित उपचार के दौरान वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए विधायक ने सभी से अपील की है कि इन दिनों जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आया है, वह अपनी कोरोना जांच करवाए. साथ ही उन्होंने अपने स्वस्थ होने का हवाला भी दिया है.
नीचम में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है. रोजाना करीब 25 से 30 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. अभी तक 30 रोगियों की कोराना से मौत हो चुकी है.