नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के मालाखेड़ा गांव में गुमशुदा युवती के साथ लॉकडाउन के दौरान शादी करने का मामला सामने आया है. दरअसल रामपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली बंजारा समाज की युवती 17 अप्रैल की रात को अचानक गायब हो गई थी.
लॉकडाउन के दौरान गुमशुदा युवती ने की शादी, शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - मालाखेड़ा गांव
लॉकडाउन का उल्लंघन कर नीमच जिले में एक शादी का मामला सामने आया है. गुमशुदा हुई युवती के साथ शादी में न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही लोगों ने मास्क लगाए थे.
गुमशुदा युवती ने की शादी
जिसकी शिकायत परिजनों ने रामपुरा थाने में की थी. परिजनों को पता चला कि समाज के मालाहेड़ा के रहने वाले युवक रायसिंह ने मनासा थाना क्षेत्र के मालखेड़ा गांव में शादी कर ली. मामले की शिकायत परिजनों ने मनासा थाने में की है. शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने न तो मास्क लगा रखा था न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. लॉकडाउन के वावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया.
Last Updated : Apr 23, 2020, 8:48 PM IST