नीमच।कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए. नीमच जिले का कोरोना प्रभारी बनाएं जाने के बाद पहली बार जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस रोकने को लेकर पहली बार उन्होंने पत्रकारों से बात की. बैठक के दौरान जिले से संबंधी अहम मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई है. इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आप सभी का साथ जरूरी है. अभी जिले में स्थिति काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट डॉक्टर से बात की गई है. साथ ही 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है.
- "4 बार जिले का हाल पूछता हूं "- सकलेचा
मंत्री ने कहा कि जिले अब सख्ती बड़ाई जाएगी. पहले शादियों में 100 लोगो की परमिशन थी. अब केवल 20 से 25 लोगो की ही रहेगी. अस्पताल में एमडी डॉक्टर्स की पूरी व्यवस्था जल्द ही हो जाएगी. मंत्री सकलेचा ने कहा कि मरीजों के लिए उज्जैन में बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है. करीब 3 माह में प्लांट तैयार हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि जितने टेस्ट हो रहे हैं उसमें 20 प्रतिशत पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. इसलिए सख्ती बरतना जरूरी है. इंजेक्शन को लेकर भी व्यवस्ता की गई है. उन्होंने निवेदन किया है कि आप सभी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि दिन में 4 बार जिले का हाल पूछता हूं.
बैठक में मंत्री सकलेचा ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों, रेमडेसीविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता और कोविड-केयर सेंटरों की संख्या की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.