मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में भ्रमण के आदेश ताक पर रख मंत्री ने घर बैठे जाने कोरोना के हालात - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में सीएम चौहान ने जिलों में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए कोरोना प्रभारी बनाए हैं. इस क्रम में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिले में न पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया.

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

By

Published : Apr 14, 2021, 8:26 AM IST

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के लिए कोरोना प्रभारी बनाए हैं. साथ ही मंत्रियों को जिले में भ्रमण कर कोरोना के नियंत्रण के लिए बैठक करने के भी निर्देश दिए, लेकिन मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिलें में न पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जानने की जगह भोपाल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाल जान लिए.

जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

दरअसल, प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. संकट को देखते हुए सरकार ने कोरोना नियंत्रण के लिए मंत्रियो को जिम्मेदारी सौंपी है. इस निर्देश के बाद अधिकाश जिलों में मंगलवार को मंत्रियों ने अपने क्षैत्र में पहुंचकर बैठकें की. वहीं, नीमच जिले के प्रभारी बनाए गए ओमप्रकाश सकलेचा ने भोपाल से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए नीमच जिले में कोविड नियंत्रण के संबंध में समीक्षा की. जबकी सीएम ने सोमवार को कोविड-19 के खात्मे के लिए कोरोना प्रभारी मंत्रियों को जिलों में जाकर कोरोन नियंत्रण के लिए काम करने की बात कही थी. ऐसे में हालतों का जायजा न लेने के मामले में ओमप्रकाश सकलेचा से फोन पर चर्चा की तो, उन्होने बताया की जिलें के अधिकारियों और विधायको से चर्चा की गई है. सकलेचा ने बताया कि आगामी तीन से चार दिन में वे जिलें में भ्रमण करेंगे.

बिगड़ रहे जिले में हालत

बता दें कि नीमच में भी अन्य जिलों की तरह कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया है. जिलें में पिछले दो दिनों में करीब 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. यहां डॉक्टर की कमी होने के चलते लोगों उदयपुर, इन्दौर, अहमदाबाद जाकर अपना इलाज करा रहे हैं. यहां इलाज के दौरान होने वाली मौत के आंकडों को प्रशासन के द्वारा कोरोना रिर्पोट में भी शामिल नही किया जा रहा हैं.


बेअसर कोरोना कर्फ्यू : पिछले 24 घंटे में 40 मौतें, 8998 नए मामले

बैठक में कलेक्टर सहित विधायको से की चर्चा

कोविड के लिए जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को भोपाल से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए नीमच जिले में कोविड नियंत्रण के संबंध में समीक्षा की. सकलेचा ने कहा मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मुहैया कराने के लिए स्थानीय स्तर पर एमडी मेडिसीन व विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं ली जाए. साथ ही नर्सिंग स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाए। मंत्री सकलेचा ने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए शासन द्वारा फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. शासन स्तर से सभी जिलों को फंड उपलब्ध करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details