मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश से किसानों और मजदूरों को लाखों का नुकसान - नीमच मौसम अपडेट

मनासा क्षेत्र में दो दिन से लगातार बेमौसम बरसात हो रही है.बेमौसम बारिश व शीत लहर का बर्फ जमने से अफीम की फसल में भी पीलिया रोग काली मस्सी जैसे रोग पैदा हो गए है.

millions-of-farmers-lost-due-to-rain-in-neemuch
फसल हुई खराब

By

Published : Jan 5, 2021, 4:45 PM IST

नीमच। मनासा क्षेत्र में दो दिन से लगातार बेमौसम बरसात हो रही है. किसानों की फसलों में 50 % तक का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है. मनासा क्षेत्र में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है. वहीं अचानक हुई मावठे की बरसात जिसमें महागड व हांसपुर में ओले के साथ कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ जोरदार बरसात से किसानों को ओर भी चिंता में डाल दिया है.

फसल हुई खराब

देवरी खवासा के क्षेत्र में अफीम काश्तकारों को अफीम की फसल की चिंता सता रही, दरअसल बेमौसम बारिश व शीत लहर का बर्फ जमने से अफीम की फसल में भी पीलिया रोग काली मस्सी जैसे रोग पैदा हो गए है. वहीं अफीम के पत्ते भी सूखने लगे हैं. मावठे के पानी से अफीम की फसल में 80 प्रतिशत का नुकसान होना बताया जा रहा है.

देवरी खवासा गांव के किसानों ने बताया के अभी तक पानी गिरने के बाद कोई भी अधिकारी सर्वे के लिए नहीं आया है. अभी तक किसी कृषि अधिकारी ने भी ऐसी किसानों को कोई सूचना नहीं दी गई कि पानी से कितना किसको नुकसान हुआ है. भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष अर्जुन बोराना ने यह जानकारी दी गई है. अभी तक किसी कृषि विभाग अधिकारी ने सर्वे नहीं किया है. किसानों की फसल की कोई जानकारी अभी तक शासन को नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details