नीमच।प्रदेश भर मेंकोरोना महामारी के दौरान काम कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं. वहीं नीमच के मनासा में भी अपनी मांगों को लेकर करीब 30 संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.
पूरे प्रदेश के साथ मंगलवार से मनासा में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल पर रहकर दोपहर 1 बजे करीब शासकीय अस्पताल परिसर पहुंचे. मनासा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. निरुपमा झा को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर एसडीएम मनीष कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा, साथ ही जिले के मांगों को लेकर CMHO को पत्र भी लिखा, ज्ञापन में उनकी मांग है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मध्यप्रदेश शासन की 5 जून 2018 की संविदा नीति का लाभ दिया जाए.