नीमच। शहर के मैशी शोरूम स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जिला कार्यालय पर कनावटी खंड की सामाजिक सद्भावना बैठक संपन्न हुई, बैठक में कारसेवक और मुख्य वक्ता सामाजिक सद्भाव विभाग के अधिकारी रविन्द्र पांडे उपस्थित हुए, जिन्होंने रामजन्म भूमि मुक्ति की संघर्ष गाथा के बारे में विस्तृत से चर्चा की.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में हुई बैठक, मंदिर निर्माण में सहयोग की कही बात - Ram temple construction
राम मंदिर निर्माण को लेकर नीमच में बैठक आयोजित की गई, जहां राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से सहयोग करने की बात कही गई.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में हुई बैठक
बैठक के दौरान ये आह्वान किया कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए समाज व जाति से ऊपर उठकर मंदिर निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक अवसर हमें मिला है, इसी अवसर पर धनेरिया के रामभक्त धनसिंह कैथवास ने 1 लाख की सहायता राशि का चेक अथितियों को समर्पित किया.