नीमच। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रशासन और कई सामाजिक संस्थाएं लगातार लोगों की हर संभव मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में चाइल्ड रिलीफ मिशन नाम की एक सामाजिक संस्था ने कनावटी क्षेत्र स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर कचरा बीनने वाले बच्चों को मास्क और फलों का वितरण किया. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 100 मास्क का वितरण मासूम बच्चों, पुरुषों और महिलाओं को किया गया, साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ- साथ कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई.
नीमच: सामाजिक संस्था ने कचरा बीनने वाले बच्चों को बांटे मास्क - चाईल्ड रिलीफ मिशन सामाजिक संस्था
नीमच में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चाइल्ड रिलीफ मिशन नाम की सामाजिक संस्था ने कचरा बीनने वाले बच्चों को मास्क और फलों का वितरण किया. इस दौरान उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव की जरूरी जानकारी भी दी गई.
इस अवसर पर चाइल्ड रिलीफ मिशन सामाजिक संस्था की सदस्य श्वेता ओझा ने बताया कि, बचपन यानी जीवन का वह क्षण, जब बच्चों को संस्कार और जीवन में कुछ कर दिखाने की शिक्षा दी जाती है, ताकि आगे चलकर वो परिवार के साथ समाज का भी नाम रोशन कर सकें, लेकिन छोटी सी उम्र में बच्चों पर परिवार की जवाबदेही आ जाए, तो उनका बचपन कही खो जाता हैं. कई ऐसे छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो कचरा बीनकर अपने परिवार का गुजारा करने को मजबूर है. ऐसे बच्चों के मदद के लिए संस्था आगे आई है, जिसने बच्चों को मास्क वितरीत किया है, ताकि वो अपने आप को सुरक्षित रख सकें.