मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 18, 2019, 8:50 AM IST

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते कई मकान हुए धराशायी, शासन से नहीं मिल रही कोई मदद

जिले में भारी बारिश के चलते कच्चे मकानों की वजह से ग्रामीण अपने घरों से बेघर हो गए हैं, लेकिन सरपंच सचिव इसे देखने तक नहीं आए

कई मकान हुए धराशायी

नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते कई कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं, जिसकी वजह से लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं. टूटे घरों को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, जिसके बाद उन्होंने सरपंच के घर का घेराव किया.
ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मकान के लिए कई बार आवेदन किया है पर सरपंच सचिव पैसों की मांग करते हैं, जिसके चलते उन्हें मकान नहीं मिल पाया. वहीं कुछ महिलाओं का आरोप है के गांव में कई मकान गिर गए, लेकिन सरपंच सचिव इसे देखने तक नहीं आया, जिसके चलते उनके सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है.

भारी बारिश के चलते कई मकान हुए धराशायी
ग्रामीणों का आरोप है 2011 से लेकर अब तक किसी को भी पक्का मकान मिला ही नहीं है. दूसरी तरफ सरपंच सचिव ने प्रसाशन पर ही लापरवाही का आरोप लगा दिया है. उनका कहना है कि हमने तो फाइलें बनाकर पहले ही भेज दी थी, लेकिन ऊपर से ही कोई प्रस्ताव नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details