नीमच। देवी अहिल्याबाई होलकर खासगी ट्रस्ट मामला लगातार सुर्खियों में हैं. मनासा तहसील के एसडीएम और तहसीलदार आंतरी माताजी क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए खासगी ट्रस्ट की मंदिर के नाम पर जो संपत्तियां है उनका भौतिक सत्यापन किया.
खासगी ट्रस्ट मामलाः मनासा में आंतरी माताजी क्षेत्र में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, जमीनों का किया भौतिक सत्यापन
देवी अहिल्याबाई होलकर खासगी ट्रस्ट मामले में नीमच जिले के मनासा तहसील के एसडीएम और तहसीलदार आंतरी माताजी क्षेत्र का दौरान करने पहुंचे. जहां उन्होंने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए खासगी ट्रस्ट मंदर के नाम पर जो संपत्तियां है उनका भौतिक सत्यापन किया.
पांच अक्टूबर को उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर ने आदेश पारित किया था. जिसके बाद देशभर में ट्रस्ट की सम्पत्तियों पर मध्यप्रदेश शासन का आधिपत्य हो गया है और सभी सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन भी प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है. इस मामले में मनासा एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि आंतरी माताजी और चपलाना में जो सम्पत्तियां ट्रस्ट ने मंदिर के पुजारियों को आबंटित की है, मौके पर वर्तमान में मंदिर के पुजारी उक्त संपत्ति पर खेती कर रहे है.
चपलाना और आंतरी माताजी में भौतिक सत्यापन के लिए एसडीएम ने सभी क्षेत्रीय पटवारियों को निर्देश दिए है. वहीं मनासा में अहिल्या ट्रस्ट के बहुचर्चित मंडी गेट की दुकानों को लेकर प्रशासन ने सम्बधित दुकानदारों को तीन दिन के अंदर नोटिस देने की तैयारी कर ली है.