मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनासा पुलिस ने 1 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा चूरा किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार - A smuggler arrested

मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी के नेतृत्व में टीम ने पिकअप में छुपाकर ले जा रहे डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा चूरा, एक आरोपी और पिकअप को जब्त किया है. इस डोडा चूरा की कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है.

Manasa police, while taking action, seized two kilograms of doda poppy
पुलिस ने 1 क्विंटल 60 किलोग्राम डोढ़ा चूरा किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2020, 6:14 AM IST

नीमच।जिले की मनासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिकअप में प्याज के कट्टों के नीचे छुपाकर ले जा रहे डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा चूरा और 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

दरअसल मनासा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी. पिपल्या रावजी मनासा रोड की तरफ से एक पिकअप में अवैध डोडा चूरा तस्करी कर राजस्थान ले जाया जा रहा है. इस मामले की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम गठित की और मनासा रोड पर नाकाबंदी कर पिकअप को रोककर तलाशी ली गई.

तलाशी के दौरान पुलिस को प्याज के 12 कट्टों के नीचे 10 कट्टों मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला. पुलिस ने करीब 1 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है वहीं आरोपी चालक महेंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया है. मनासा थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 211/20 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है.

वहीं इस मामले में एक और फरार आरोपी प्रकाश विश्नोई निवासी कोठड़ा थाना खेड़ा जिला जालोर के बारे में भी महेंद्र कुमार से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस तस्करी में उपयोग की गई पिकअप भी चोरी की मानी जा रही है, जब्त हुए डोडा चूरा की कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है पिकअप का अनुमानित मुल्य 7 लाख रूपये माना जा रहा है.

इस पूरी कार्रवाई में उक्त योगदान मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक के.एल.डांगी, सउनि आर सी खंडेलवाल, प्र दुर्गा शंकर तिवारी, प्र आर राजकुमार, आर नरेंद्र मालवीय, आर जितेंद्र जाटव, सैनिक घनश्याम का रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details