नीमच।संपत्ति संबंधी अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मनासा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कन्हैया लाल निवासी हामा खेड़ी को थाना क्षेत्र कुकड़ेश्वर से गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.
5 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार, मनासा पुलिस ने की कार्रवाई - नीमच में क्राइम
नीमच में मनासा पुलिस ने एक 5 हजार रुपए के इनामी वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को तलवार सहित पकड़ा गया है.
मनासा पुलिस
आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार बरामद कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज था और आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, वहीं आरोपी के ऊपर 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था. आरोपी को मनासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.