नीमच।जिले के रामपुरा थान क्षेत्र में एक साले ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी थी. जिसके बाद रामपुरा थाना पुलिस ने 6 घंटे में आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया. रामपुरा थाना प्रभारी को नीमच थाना केंट से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बेसला में भेरूलाल को मारपीट में आई चोटों के इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी है.
नीमचः जीजा की हत्या करने वाले साले को पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार - Rampur Police Station News
नीमच जिले के रामपुर थाना पुलिस ने 6 घंटे के अंदर अपने जीजा की हत्या करने वाले आरोपी साले को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
![नीमचः जीजा की हत्या करने वाले साले को पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार Neemuch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:19:10:1602640150-mp-nee-01-jija-ki-hatya-mpc10094-14102020071552-1410f-1602639952-170.jpg)
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे रामपुरा थाना प्रभारी व इनकी टीम ने बारीकी से जांच करते हुए दो अलग अलग टीम बनाई व तत्परता से कार्य करते हुए, एक टीम ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं थाना रामपुरा पर घटना स्थल से फरार आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिए गया व मौके से लाठी भी जब्त की है.
आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया के डिलेवरी के कठिन समय में उसके जीजा बहन को अकेला छोड़कर गुजरात चला गया, जिस से गुस्से में आकर उसको लाठी मार दी.