नीमच। कनावटी जेल में बंद कैदी यशवंत मेघवाल ने हथकड़ी लगे हाथों से कक्षा बारहवीं की परीक्षा देने देवली शासकीय स्कूल पहुंचा. यशवंत ने जेल में होने बाद भी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी वहीं पुलिस ने भी उसकी मदद की और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा परीक्षा भी दिलाई.परीक्षा देने बाद कैदी का कहना है कि किसी भी युवक को गुस्से में कोई बुरा काम नहीं करना चाहिए.
हथकड़ी के साथ परीक्षा देने पहुंचा कैदी, एनडीपीएस एक्ट के तहत काट रहा है सजा - नीमच न्यूज
एनडीपीएस एक्ट के तहत नीमच के कनावटी जेल में बंद युवा यशवंत मेघवाल हथकड़ी लगे हाथों के साथ पुलिस कस्टड़ी में 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचा और कहा कि आपा खोकर कोई बुरा काम नहीं करना चाहिए.
हथकड़ी के साथ परीक्षा देने पहुंचा युवक
22 साल का यशवंत मेघवाल पढ़ लिखकर आर्मी में शामिल होना चाहता है, जिसके लिए वह पढ़ाई कर रहा है. यशवंत को 22 फरवरी को एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिसका केस अभी अदालत में चल रहा है.
Last Updated : Mar 15, 2020, 10:27 AM IST