मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - girl suicide

नीमच जिले के मनासा में एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर, उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की से शादी का वादा किया था. लेकिन दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उससे शादी से इंकार कर दिया. जिससे परेशान लड़की ने आत्महत्या कर ली थी.

manasa thana
मनासा थाना

By

Published : Jul 8, 2020, 2:17 AM IST

नीमच। जिले के मनासा में बीते दिनों एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने उसे शादी का झांसा देकर उसका दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने पर 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी घनश्याम पर आरोप है कि उसने पहले लड़की को प्रेमजाल में फंसाया. उसके बाद शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार राय ने घटना की बारीकी से जांच कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details