नीमच। रामपुरा पुलिस टीम को अलग-अलग सूचनाओं पर कार्रवाई की है. पुलिस को महेन्द्र सिंह का उसकी बाइक से नीले रंग के बैग मिले हैं. जिसमें राजस्थान की अवैध शराब थी .पकड़े गए आरोपी के एक बैग में प्रिंस देशी शराब, दूसरे बैग में 180 एम.एल. शराब और 18,000 रूपये कीमत की कुल 54 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपी महेन्द्रसिंह चन्द्रावत को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: कहां तक फैले हैं नेटवर्क के तार ? - mp news
रामपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इसमें पुलिस ने 180 एम.एल. शराब और 18,000 रूपये कीमत की कुल 54 लीटर शराब जब्त की है.
रामपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों के अवैध आशियाने किये गए जमींदोज
- आरोपी से की जा रही पूछताछ
आरोपी से अवैध शराब के बारे में बारीकी से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करते हुए तुफान को राजपुरा फंटा और जगदीश को पालडा फंटा से 15-15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. 2400 रूपए भी जब्त किए गए.