मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में लहसुन का पाउडर जब्त, गोदाम सील - Neemuch news

नीमच जिले में खाद्य विभाग के अधिकारी संजीव मिश्रा ने लहसुन के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान गोदाम से भारी मात्रा में खराब लहसुन का पाउडर मिला, जिसे जब्त कर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया.

neemuch
नीमच

By

Published : Oct 3, 2020, 2:37 AM IST

नीमच। खाद्य विभाग के अधिकारी संजीव मिश्रा ने शहर में एक लहसुन की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. देर रात तक चली कार्रवाई में भारी मात्रा में गोदाम से खराब लहसुन का पाउडर जब्त किया गया है. जिसके बाद गोदाम का लाइसेंस रद्द कर गोदाम को सील कर दिया गया.

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा के मुताबिक खमेसरा ट्रेडिंग नाम के गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया हैं. गोदाम से 654 कट्टे लहसुन पाउडर के जब्त किया गया है. पाउडर की कीमत करीब 5 लाख 72 हजार 476 रूपये बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि गोदाम के निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में अनियमितता पाई गई है. साथ ही गोदाम में साफ-सफाई का अभाव भी देखा गया. लहसुन पाउडर के कट्टों में कीड़े भी पाए गए. फिलहाल सैंपल को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहा है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details