नीमच।प्रदेश में प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रहीं हैं.जिले में गुरुवार रात राजस्व विभाग,पुलिस विभाग और खाद्य औषधि विभाग ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के आदेश पर जमुनिया खुर्द में एक फर्म पर आकस्मिक कार्रवाई की. कलेक्टर को सूचना मिली थी कि फर्म में तेल में मिलावट करने का काम किया जा रहा हैं. जिसके आधार पर संयुक्त रूप से आकस्मिक कार्रवाई की गई. उक्त फर्म पर सोया तेल में मिलावट करते पाया गया हैं.
सोया तेल में बड़े पैमाने पर हो रही थी मिलावट, भोपाल भेंजे सैंपल - adulterants
नीमच जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला कलेक्टर के आदेश पर जमुनिया खुर्द स्थित एक फर्म पर आकस्मिक कार्रवाई की गई. मौंके पर पहुंची टीम को देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
जांच अधिकारियों को देख कर्मचारियों में मचा हड़कंप.
सोया तेल में मिलावट होता पाया गया
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत फर्म एमएस सोल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर जांच करने पहुंची टीम ने सोया तेल में मिलावट करता पाया गया. टीम को देखकर प्लांट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और मौंके पर बालू रेती भी मिली थी, पर फैक्ट्री मैनेजर ने मिलावट करने से इनकार किया कर दिया. मौंके से चार सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिये हैं, वहीं रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.