मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम-संबंध में रोड़ा बन रहे पति की प्रेमी ने की हत्या - पुलिस मामले की जांच में जुटी

प्रेम संबंध में रोड़ बना रहे पति की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर दी. घटना 5 फरवरी की बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Lover murdered
प्रेमी ने हत्या

By

Published : Mar 8, 2021, 10:34 PM IST

नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के थड़ोद गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 5 मार्च को पुलिस को थड़ोद गांव के जंगल में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने अंदाजा लगाया कि मृतक की हत्या की गई है. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि पत्नी का गांव में ही किसी युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. जिसकी जानकारी उसके पति को हो गई थी. पति के विरोध से परेशान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनाई. घर में पति को पत्नी ने पहले शराब पिलाई फिर उसे जंगल में भेज दिया, जहां इसका प्रेमी पहले से ही घात लगाए बैठा था. फिर प्रेमी ने अपने दोस्त संग मिलकर महिला के पति की हत्या कर दी.

जांच करती पुलिस

आशिकी में पति के मर्डर की सुपारी

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details